नई दिल्ली,’तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के अभिनेता घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका एक बहुत बड़ी सर्जरी से गुज़रे हैं। हाल ही में उनके गले का ऑपरेशन किया गया है जिसमें में से आठ गांठें निकली हैं। नट्टू काका की तबीयत पिछले कुछ दिन से खराब थी, जब उन्होंने डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि उनकी गले में गांठ है जिसकी उन्हें सर्जरी करवानी पड़ेगी। जिसके बाद घनश्याम को मुंबई के सूचक अस्पताल में एडमिट करवाया गया और सोमवार को उनकी सर्जरी की गई।
एक्टर के गले की सर्जरी करीब तीन-चार घंटे चली, लेकिन अब वो पूरी तरह स्वस्थ हैं। इस बारे में नट्टू काका ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की और बताया कि अब उनकी तबीयत कैसी है। घनशयाम ने बताया, ‘मैं अब पहले से काफी बेहतर हूं। मुझे मलाड के सूचक हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। सोमवार को हुई सर्जरी के बाद मैं आज पहली बार खाना खा रहा है। सर्जरी के बाद तीन दिन काफी मुश्किल थे, लेकिन अब मैं सिर्फ अपनी आगे की जिंदगी देख रहा हूं’।
नायक ने बताया, ‘मेरे घले में से आठ गांठें निकली हैं। उन गांठों का आगे परीक्षण के लिए भेजा गया है, लेकिन मुझे भगवान पर भरोसा है, वो जो भी करेगा अच्छा करेगा। सर्जरी करीब 4 घंटे चली थी’। एक्टर ने कहा, ‘तारक मेहता के सेट से काफी लोग मुझे कॉल कर रहे हैं और मेरी हेल्थ के बारे में पूछ रहे हैं। वो लोग बोल रहे हैं कि वो इंतज़ार कर रहे हैं कि मैं कब सेट पर आऊं। लेकिन मुझे डॉक्टर्स ने सलाह दी है कि मैं करीब एक महीना आराम करूं। तो मुझे नहीं लगता कि मैं नवरात्री तक शूट कर पाऊंगा। यहां डॉक्टर्स ने मेरा बहुत ध्यान रखा और मेरी और बेटा भी हर वक्त मेरे पास रहे’।