पेरिस, रॉयटर्स। Pulwama Terror Attack का मास्टर माइंड मसूद अजहर (Masood Azhar) अब एक बड़े शिकंजे में फंस गया है। भारत की ओर से वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ मुहिम में फ्रांस ने बड़ा फैसला लिया है। मिल रही जानकारी के अनुसार फ्रांस सरकार ने जैश-ए-मुहम्मद प्रमुख मसूद अजहर की फ्रांस में मौजूद सारी संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए हैं।

फ्रांस के आंतरिक, विदेश और वाणिज्य मंत्रालय ने साझा प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी है। फ्रांस ने कहा है कि वो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमेशा से भारत के साथ है और भविष्य में भी भारत के साथ खड़ा रहेगा।

गौरतलब है कि विगत 14 फरवरी को पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। भारत में हुए बड़े फिदाईन हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो भारत के बड़े समर्थक बनकर उभरे हैं। वहीं अब फ्रांस द्वारा जैश-ए-मुहम्मद प्रमुख मसूद अजहर की संपत्ति जब्त किए जाने पर पाकिस्तान आतंकवाद के मुद्दे में वैश्विक स्तर पर पूरी तरह से घिर गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here