” एनएचएम कर्मचारियों ने रोष मार्च करते हुए प्रदर्शन करते हुए”

आज दिनांक 13 फरवरी 2019 को एनएचएम कर्मचारी संघ द्वारा आठवें दिन भी हड़ताल जारी रखी गई। आज के इस आंदोलन की अध्यक्षता सोनीपत जिला प्रधान देवेंद्र डागर द्वारा की गई

हमारे NHM साथी भूख हड़ताल पर भी आज से बैठे हैं जिनके नाम हैं संदीप दहिया , डॉ कविराज , जितेंद्र सिंह ,वकिल चंद

1 मुख्य मांग सेवा सुरक्षा हर कर्मचारी के लिए।
2 प्रत्येक माह की 7 तारीख तक सैलरी
3 सर्विस बायलॉस से विभिन्न केटेगरी की वेतन विसंगति दूर करना।
4 सातवें वेतन आयोग के लाभों को तत्काल लागू करना।
5 रिटायरमेंट की उम्र तक किसी भी कर्मचारी की सेवा समाप्त न करने बारे।
6 जो प्रोसीजर किसी भी गैर NHM कर्मचारी की सेवा समाप्ति का होता है वही हमारे लिए भी हो।
7 कोई भी अधिकारी कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू न करने की धमकी देता है और टर्मिनेशन की धमकी दे कर शोषण करता है

डॉ चक्रवर्ती ने मंच पर आकर बताया कि एनएचएम कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा की मांग बिल्कुल जायज है और सरकार यदि चाहे तो इसे लागू करना कोई बड़ी बात नहीं है और नीयत ठीक हो तो सब कुछ हो सकता है। 1998 से लगातार चल रहा मिशन एनएचएम इतना लंबा ठेका कैसे हो सकता है । सभी एनएचएम कर्मियों में नेशनल हेल्थ मिशन को नेशनल हरासमेंट मिशन बोलकर नारे लगाए। जिला प्रधान देवेंद्र डगर ने धरना कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि जिला सोनीपत में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित है। रेफरल ट्रांसपोर्ट पूरी तरह ठप हो चुकी है। और बताया कि एनएचएम को सेवा सुरक्षा देना जो कि एक कागजी कार्यवाही है, सरकार चाहे तो इसे कुछ ही पलों में घोषित कर सकती हैं। NHM कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा मिशन निदेशक महोदय द्वारा बुलाई गई मीटिंग में भाग लिया गया। हरियाणा प्रदेश के एनएचएम कर्मचारियों की नजरें कल हुई इस वार्ता के निर्णय पर लगी हुई थी पर वार्ता सफल नहीं हुई अतः हड़ताल को जारी रखा जाएगा।

आज के धरना प्रदर्शन में , डैम हरीश, जिला स्कूल हेल्थ से डॉ चक्रवर्ती शर्मा , डॉक्टर कविराज , डॉक्टर नीतीश डॉक्टर संदीप आरटीएस के प्रधान श्री देवेंद्र डागर जी, ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

प्रधान,
जिला इकाई सोनीपत, एनएचएम कर्मचारी संघ, हरियाणा।मुण्डन भी विरोध स्वरूप करवाया कर्मचारियों ने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here