रियलिटी शो बिग बॉस 12 में धीरे-धीरे कंटेस्टेंट कम होते जा रहे हैं। इस बीच बचे कंटेस्टेंट ने अपना गेम दिल और दिमाग से खेलना शुरू कर दिया है। लेकिन, बिग बॉस में इन दिनों रोने का दौर चल रहा है। शो में अब रोहित, सुरभि, रोमिल, दीपक, करणवीर, दीपिका और सोमी खान ही बचे हैं। ऐसे में बिग बॉस ने इन सभी कंटेस्टेंट को खूब रुलाया है।

2 of 5

3 of 5
एक समय घर के अंदर का मौहल एकदम से बिगड़ गया, जब सोमी से मिलने आई उनकी बहन और एक्स कंटेस्टेंट सबा खान ने रोमिल और सोमी के रिश्ते को लेकर सफाई दी। इतना ही नहीं बिग बॉस में आज दीपिका कक्कड़ ने कुरान की आयतों को पढ़कर शो में अलग समा बना दिया। इसके बाद उनके पति और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की एंट्री होती है। एंट्री से पहले शोएब, दीपिका के लिए शायरी करते हैं।

4 of 5

5 of 5

1 of 5

2 of 5

3 of 5

4 of 5
साथ ही शोएब ने गेम की लिहाज से दीपिका को सलाह देते भी नजर आए। शोएब ने दीपिका से कहा कि आप जैसी बो वैसी ही रहो। बता दें दोनों की बीच की इमोशनल कैमिस्ट्री को देखकर बाकी सभी घर वाले भी भावुक हो जाते हैं।

5 of 5