रियलिटी शो बिग बॉस 12 में धीरे-धीरे कंटेस्टेंट कम होते जा रहे हैं। इस बीच बचे कंटेस्टेंट ने अपना गेम दिल और दिमाग से खेलना शुरू कर दिया है। लेकिन, बिग बॉस में इन दिनों रोने का दौर चल रहा है। शो में अब रोहित, सुरभि, रोमिल, दीपक, करणवीर, दीपिका और सोमी खान ही बचे हैं। ऐसे में बिग बॉस ने इन सभी कंटेस्टेंट को खूब रुलाया है।

bigg boss

2 of 5

बिग बॉस में बीते दो दिन से ‘फ्रीज और रिलीज’ टास्क चल रहा है। इस टास्क के दौरान बिग बॉस ने शो में मौजूद कंटेस्टेंट को उनके घरवालों से मिलाया है। ये कंटेस्टेंट घरवालों से मिलकर फूट-फूटकर रोए हैं। इसके साथ ही इनके घरवालों ने कई कंटेस्टेंट के बारे में खुलासे भी किए और उन्हें अपनी तरफ से सलाह भी दी है।
Bigg Boss

3 of 5

एक समय घर के अंदर का मौहल एकदम से बिगड़ गया, जब सोमी से मिलने आई उनकी बहन और एक्स कंटेस्टेंट सबा खान ने रोमिल और सोमी के रिश्ते को लेकर सफाई दी। इतना ही नहीं बिग बॉस में आज दीपिका कक्कड़ ने कुरान की आयतों को पढ़कर शो में अलग समा बना दिया। इसके बाद उनके पति और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की एंट्री होती है। एंट्री से पहले शोएब, दीपिका के लिए शायरी करते हैं।
Bigg Boss

4 of 5

पति की आवाज सुनकर दीपिका उनसे मिलने के लिए बेसब्र हो जाती हैं। शोएब कहते हैं कि तुमसे दूर रहकर जाना है कि तुम मेरे लिए क्या हो। साथ ही शोएब ने गेम के लिहाज से दीपिका को सलाह देते भी नजर आए। शोएब ने दीपिका से कहा कि आप जैसी हो वैसी ही रहो। बता दें दोनों के बीच की इमोशनल कैमिस्ट्री को देखकर बाकी सभी घर वाले भी भावुक हो जाते हैं।
jasleen matharu

5 of 5

बता दें कि बीते ऐपीसोड में श्रीसंथ की पत्नी ने घर में एंट्री ली थी। जिसमें उन्होंने सुरभि राणा को जमकर फटकाल लगाई थी। वहीं इस बार के विकेंड का वार में बिग बॉस ने दो कंटेस्टेंट जसलीन मथारू और मराठी बिग बॉस की विनर मेघा धाड़े को घर से बेघर कर दिया है। बीते एपिसोड में डबल एविक्शन होने के चलते दोनों का बिग बॉस का सफर खत्म हो गया।
Dipika Kakar

1 of 5

बिग बॉस -12 का सफर बस कुछ ही दिनों में पूरा होने जा रहा है। घर में सभी कंटेस्टेंट अपने-अपने परिवारवालों को लेकर भावुक होते नजर आएं हैं। बता दें बिग बॉस के हर सीजन में फैमली वीक जरूर दिखाया जाता है। वहीं बिग बॉस 12 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बता दें दीपिका कक्कड़ को दर्शक शो की फाइनलिस्ट के रूप में देख रहे हैं। दीपिका का अंदाज भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
Dipika Kakar

2 of 5

बता दें आज के एपिसोड में टीनी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम पहुंचेगें। बिग बॉस के घर से एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियों में दीपिका अपने पति शोएब को देखकर बेहद भावुक हो जाती हैं। उन्हें देखकर वह बहुत रोती हैं।
Dipika Kakar and Shoaib

3 of 5

कलर्स ने ट्विटर हैंडल पर शो का एक प्रोमों शेयर किया गया है। एंट्री से पहले शोएब, दीपिका के लिए शायरी करते हैं। पति की आवाज सुनकर दीपिका उनसे मिलने के लिए बेसब्र हो जाती हैं। शोएब कहत हैं कि तुमसे दूर रहकर जाना है कि तुम मेरे लिए क्या हो।
bigg boss

4 of 5

साथ ही शोएब ने गेम की लिहाज से दीपिका को सलाह देते भी नजर आए। शोएब ने दीपिका से कहा कि आप जैसी बो वैसी ही रहो। बता दें दोनों की बीच की इमोशनल कैमिस्ट्री को देखकर बाकी सभी घर वाले भी भावुक हो जाते हैं।
bigg boss

5 of 5

बता दें सोमवार के एपिसोड में शोएब के अलाना सोमी की बहन सबा खान और रोमिल चौधरी की पत्नी अपने बच्चे के साथ बिग बॉ़स के घर में एंट्री करेंगी। वहीं बीते ऐपीसोड में श्रीसंथ की पत्नी ने घर में एंट्री ली थी। जिसमें उन्होंने सुरभि राणा को जमकर फटकाल लगाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here